रविवार, 27 दिसंबर 2020
इस गढ़वाली गीत ने यू-ट्यूब पर मचाई धूम, 11 दिन में 2.50 लाख लोगों ने देखा..आप भी देखिए
उत्तराखंड के युवा कलाकारों ने अपने टैलेंट के बलबूते पर सोशल मीडिया में धूम मचा रखी है। उत्तराखंड के कई युवा लोक संगीत के साथ नए-नए प्रयोग कर रहे हैं तो कुछ युवा ऐसे हैं जिन्होंने सेल्फ कम्पोस्ड यानी कि खुद से गीत बना कर उत्तराखंड के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। सोशल मीडिया के इस दौर में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनोखा मंच मिला है और खुशी की बात यह है कि उत्तराखंड के युवा सोशल मीडिया का बेहतरीन ढंग से प्रयोग करते हुए राज्य की संस्कृति, बोली को अलग एवं अनोखे म्यूज़िक के साथ लोगों के आगे पेश कर रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं गुंजन डंगवाल, जिनके गाने बेहद रिफ्रेशिंग और अलग होते हैं। गुंजन ने अबतक कई उत्तराखंड के गीत गाए एवं कम्पोज़ किए हैं, जो इस समय यूट्यूब पर पूरी तरह से छाए हुए हैं और अबतक सैकड़ों लोग उनको देख चुके हैं। उन्हीं में से एक गीत है ' गंज्याली'। आगे देखिए वीडियो.....
वीडियो दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरता है और वीडियो की शुरुआत होते ही आपकी चेहरे पर भी एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी। आपने लगभग सभी गीतों की वीडियो के अंदर अधिकांश युवा कलाकारों उओ एक्ट करते हुए देखा होगा। मगर गुंजन डंगवाल के इस सुपरहिट गाने की वीडियो में म्यूजिक की तरह ही कुछ अलग एवं फ्रेश कंसेप्ट का इस्तेमाल किया है। गीत की वीडियो में युवा कलाकार की जगह बाल कलाकार दिखाए गए हैं। जी हां, वीडियो के अंदर दो छोटे प्यारे से बच्चे एक्ट करते नजर आ रहे हैं जिन्होंने बहुत ही बखूबी तरह से अपने किरदार निभाए हैं। गीत के अंदर आपको उत्तराखंड के ही दो बच्चे वेदांश जोशी एवं स्मिताक्षी ध्यानी की मौजूदगी देखने को मिलेगी जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी। गाने के अंदर उत्तराखंड के गांव का परिवेश दिखाया गया है जहां दोनों बच्चे उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा पहन कर वीडियो में चार चांद लगा रहे हैं।
लोकप्रिय पोस्ट
-
रहन-सहन उत्तराखण्ड पहाड़ी प्रदेश है। यहाँ ठण्ड काफी होती है इसलिए यहां के लोगों के मकान पक्के होते हैं। दीवारें पत्थरों की होती है...